Asansol में भाजपा के पोस्टरों से बाबुल गायब
तृणमूल के बाद अब भाजपा के पोस्टरों में भी दिखी गुटबाजी
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बैनर्जी के नेतृत्व में हो रही चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान भाजपा के भीतर की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। कार्यक्रम के दौरान लगे पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, दिलीप घोष, भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन घडूई तो दिखे पर इस पोस्टर में आसनसोल के सासंद ही कहीं नही दिखे। जिससे यह साफ साबित होता है की अब तृणमूल के बाद जिले में भाजपा की भी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।




बाबुल तो हमारे दिल मे बसे है, पोस्टर में नही है तो क्या हुआ
हालांकि की इस बात पर सवाल पूछे जाने पर भाजपा नेता राजू बैनर्जी ने अपनी जवाबो को घुमाते हुए कहा की बाबुल तो हमारे दिल मे बसे है, पोस्टर में नही है तो क्या हुआ। हम बता दें के इससे पहले मेदनीपुर में तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी के पोस्टरों से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी नदारद चल रही हैं। जिससे उनको पार्टी के प्रति नाराजगी दिखाई जा रही है और कयास लगाए जा रहे हैं की वो तृणमूल कभी भी छोड़ सकते हैं और वो भाजपा का दामन थाम सकते है। अब ऐसे में आसनसोल में भाजपा के द्वारा हो रहे कार्यक्रम में लगे पोस्टरों में वहां के सांसद ही नही दिख रहे है। ऐसे में भला क्या कहा जा सकता है। सवालें तो कई हैं पर जवाब सयाद किसी के पास नही है।