Asansol बाजार के युवक का शव मिला डीआरएम कार्यालय में
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल Asansol बाजार इलाके के युवक का शव शनिवार को डीआरएम कार्यालय में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी डीके पांडेय तथा थाना प्रभारी अनिंद्य दे के नेतृत्व में आरपीएफ व पुलिस की टीम छानबीन के लिए पहुंची। मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर साहा उर्फ डिप्पल के रूप में हुयी ।
खबर मिलते ही परिजन भी डीआरएम कार्यालय पहुंचे। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। पुलिस एवं आरपीएफ मामले की छानबीन में जुटी है। आशंका है कि युवक ने डीआरएम कार्यालय के अंदर स्थित टावर के उपर चढ़ वहां से छलांग मारकर आत्महत्या की है। इस घटना से बाजार इलाके में शोक का माहौल है।