ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

गुरूनानक जयंती : गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने की सेवा

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरूनानक जयंती : गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने की सेवा। गुरू नानक देव साहेब जी के 551 प्रकाश् पर्व के मौके पर गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल की तरफ से गुरू नानक साहेब जी के तीन उपदेशों में एक उपदेश वंड छकना के सिद्धांत का पालन करते हुए कल दिनांक 28 नवम्बर को ढाकेशवरी स्थित वृद्धआश्रम इस्माइल स्थित वुमेनस हाऊस एवं भुईया पाङा लगभग 150 लोगों में फल, गरम कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई ।


सरदार हिम्मत सिंह आसनसोल, सरदार गुरविंदर सिंह निआमतपुर, सरदार गुरमीत सिंह आसनसोल, सरदार गुरदीप सिंघ आसनसोल,परमजीत सिंह निआमतपुर, सरदार हरदीप सिंह कुलटी, सरदार दिलप्रीत सिंह मिहिजाम,सरदार गुरदीप सिंह रानीग॔ज ,सुनिल सरकार ,अवतार सिंघ, जसबीर कौर, रविंदर कौर, सिमरन कौर गुरू गोबिंद सिंघ स्टडी सरकल पश्चिम बंगाल के विधार्थी कौंसिल के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे ।

गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सरकल पश्चिम बंगाल के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के सेवा मूलक कार्य करने में असिम संतोष की अनुभूति होती है और हमारी पुरी टीम की तरफ से गुरू नानक साहेब जी के उपदेश पर चलते हुए समय-समय पर इस तरह के सेवा मूलक कार्यो का आयोजन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *