ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARLatestNewsPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

चोरी का कोयला खरीदने वाले भी CBI के रडार पर

सीबीआइ छापे से उड़ी कईयों की नींद

बंगाल मिरर, आसनसोल : अवैध कोयला कारोबार के मामले में सीबीआई के छापेमारी से शिल्पांचल-कोयालंचल के कई सफेदपोशों के साथ विभिन्न संस्थाओं की नींद उड़ गयी है। चोरी का कोयला खरीदने वाले भी CBI के रडार पर है। अनूप माजी उर्फ लाला शिल्पांचल में जो अपनी सामानंतर अर्थव्यवस्था चलाता था । उसमें कई भागीदार थे। वहीं अवैध कोयला की खपत अधिकांश कारख़ानों और ईटा भटठों में होती थी। यह फैक्ट्रियां अवैध कोयले पर ही निर्भर थी । रानीगंज, जामुडिया, दुर्गापुर के कई उद्योग जांच के घेरे में आ सकते हैं।

File photo
नामी संस्थाओं से भी थे लाला के संबंध

वहीं लाला का संबंध कई नामी संस्थाओं से भी है। जहां वह आर्थिक समर्थन करता था। उन संस्थाओं के उच्च पदाधिकारियों के साथ उसका गहरा संबंध था । संस्था के माध्यम से व्यापार के अलावा कई उच्च अधिकारियों से भी उसकी घनिष्ठता बढ़ाने में सहायता मिलती थी। केन्द्रीय जांच एजेंसियां लाला से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रही है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अभी सिर्फ़ एक अध्याय ही सामने आया है। एक महीने के भीतर ही दो बड़े छापे से पूरा राज्य हिल गया है। आनेवाले समय में और भी नये खुलासे होेंगे, जिससे कईयों के बेपरदा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *