ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के तहत SAIL ISP व PBDCCI का जागरूकता कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल : आत्मनिर्भर भारत एवं Vocal for Local के तहत पश्चिम बर्धमान ज़िला चेम्बर PBDCCI ने SAIL ISP के साथ पारबति होटेल में एक सभा का आयोजन किया। मौके पर Diptendu Ghosh CGM mechinical
अमिताभ श्रीवास्तव GM MM
अशोक प्रसाद व अन्य पदाधिकारी

ज़िला चेम्बर के अध्यक्ष V K Dhall
महासचिव जगदीश बगड़ी
आयोजक संदीप सामन्त
जीगनेश पटेल नवनीत बगड़ी अनूप केडिया , आशीष चौहान, विवेक खैतान, दीपक तोदी, सतीश सेठरानीगंज के उद्योगपति रवि चौधरी, विनय मेहता, कोलकाता के अनिल जैन, किलकता के पिकासो सिक़्दर
उद्योगपति अनिल जैन, आदि उपस्थिति थे।


भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल में संस्था का पंजीकरण करने के विषय में। विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी
SAIL ने १०० से अधिक ऐसी वस्तुओं की एक सूची जारी की जो की ज़िला में MSME एकाई द्वारा तय्यार कर SAIL को बेचा जा सके ।
श्री अमिताभ सरिवस्तव ने कहा की इस तरह की बैठक ज़िला चेम्बर की साथ महीने में एक बार की जाएगी ।


बैठक में इस बात पर भी सहमाती बनी की अगले तीन महीनो में कम से कम १५ नये MSME उद्योग लगाये जाये और इसके लिय SAIL ज़िला चेम्बर से कन्धे से कंधा मिला के काम करेगी।

Leave a Reply