कुमारधुबी में नहीं रुकेगी यह ट्रेन
बंगाल मिरर, आसनसोल : झारखंड के कुमारधुबी एवं आसपास के इलाकों के लिए बुरी खबर है । रेलवे ने वनांचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज कुमारधुबी स्टेशन पर रद्द कर दिया है ।रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया 03403 रांची – भागलपुर पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल गाड़ी दिनांक 02.12.2020 से कुमारधुबी स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इसे लेकर वहां के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।



