शिल्पांचल में मना जितेंद्र तिवारी का जन्मदिन
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में मंगलवार को मना आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयर पर्सन तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी का जन्मदिन। सुबह उन्होंने अपनी आवाज से कार्यालय में समर्थकों एवं परिजनों के साथ मिलकर केक काटा। इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं उन्हें शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके आवास के कार्यालय और नगर निगम कार्यालय में पहुंचे थे। जेके नगर में पहल की ओर से उनके जन्मदिन पर केक काटा गया और कंबल वितरण किया गया मौके पर विनोद नोनिया अभय उपाध्याय संदीप घोषाल हेमंत यादव आदि मौजूद थे।
आज संस्कार के मुख्य संक्षरक जितेंद्र कुमार तिवारी को उनके जन्मदिन मे संस्कार परिवार की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट की गई । सभी सदस्यों द्वारा उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आगे जीवन ऐसी ही प्रगति के शिखर प्राप्त करें ऐसी सभी की मनोकामना है । उपस्थित सदस्य प्रोजेक्ट चेयरमैन अधीर गुप्ता, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष अंकित खेतान, श्रवण अग्रवाल थे साथ ही अध्यक्ष श्री जे.के.खण्डेलवाल एवं सलाहकार अबिनाश उपाध्याय की विशेष शुभकामनाएं दियें ।
वही आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, फास्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ता, पीबीडीसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान, क्रेडाई के विनोद गुप्ता, होटल ओनर्स एसोसिएशन के मनिंदर कुंदरा, शिक्षक मुकेश झा, हिंदी सेल के जगदीश शर्मा पूर्व पार्षद अमित तुलसियान अभिजीत आचार्य वसीम उल हक राधा सिंह पूर्ण शशि राय राखी कर्मकार महावीर स्थान के अरुण शर्मा आदि ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।