Asansol Club में सोमनाथ की सरकार, विरोधियों का सूपड़ा साफ
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Club में सोमनाथ की सरकार, विरोधियों का सूपड़ा साफ ।आसनसोल क्लब लिमिटेड Asansol Club 2020-21 की कार्यकारिणी में सोमनाथ बिस्वाल के पैनल ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया। अध्यक्ष पद पर सोमनाथ बिस्वाल ने मोनिंदर कुंद्रा को 140 वोटों के भारी अंतर से हराया। वहीं गुरचरण भरारा ने उपाध्यक्ष पर अनिल जालान को 80 वोटों से हराया। वहीं शोभन नारायण बसु पहले ही निखिलेश उपाध्याय का नामांकन रद होने से निर्विरोध सचिव और मुराली लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने जा चुके थे। वहीं कार्यकारिणी में भी सोमनाथ पैनल के सभी उम्मीदवार जीत गये।



कार्यकारिणी सदस्यों में अंकित अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , तापस चटर्जी , श्रीवर्द्धन सर्राफ , प्रदीप चांचड़ा 0, निलय गांगुली , सुनील सोनकर , जीएस सलूजा , सीएस मुरली , उमंग अग्रवाल चुने गये। विजेताओं को बिनोद गुप्ता, नरेश अग्रवाल, मुकेश तोदी, अमरजीत सिंह भरारा, भगवती अग्रवाल आदि ने बधाई दी।
देखें सूची किसे कितना वोट मिला
