राजू के विवावदित बोल, जितेन्द्र ने भी दिया जवाब
आसनसोल में युवा मोर्चा का जुलूस
बंगाल मिरर, आसनसोल : हमला करने पर जवाब में हमला होगा। संविधान ने हमें वह अधिकार दिया है। हम बदलाव भी लायेंगे और बदला भी लेंगे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राढ़ बंगाल के पर्यवेक्षक राजू बनर्जी ने आसनसोल में कुछ इसी अंदाज में टीएमसी पर हमला बोला।
उन्होंने तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी पर फिर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वह शार्पशूटर है, माफिया है, उसे जेल की सलाखो के पीछे होना चाहिए। पुलिस किसी काम की नहीं है, पुलिस को टीएमसी कार्यालय में बैठना चाहिए।
आसनसोल उत्तर विधान सभा के भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से आयोजित जुलूस में शामिल होने राजू बनर्जी आये थे। गिरजा मोडड़ से ” और अन्याय नहीं” के नारे के साथ जुलूस निकाला। भाजपा के राज्य समिति के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, बप्पा चट्टोपाध्याय, आशा शर्मा, सुदीप चौधरी, डॉ। देवाशीष सरकार, प्रशांत चक्रवर्ती, शिवराम बर्मन और मदन चौबे भी उपस्थित थे।
औरंगजेब ने शाहजहाँ को जेल भेजा था, शाहजहाँ उनके पिता थे
राजू बनर्जी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक चेयरपर्सन सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि औरंगजेब ने शाहजहाँ को जेल भेजा था। शाहजहाँ उनके पिता थे। इससे ज्यादा नहीं कहूंगा। बाकी लोग सब समझ जाएंगे।–