आसनसोल-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन की मांग, डीआरएम से मिला Fosbecci प्रतिनिधिमंडल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार से फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज FOSBECCI का प्रतिनिधिमंडल मिला। इस मौके पर आरपी खेतान, मनदीप सिंह लाली, हरि नारायण अग्रवाल एवं मंडल रेल प्रबंधक की ओर से सीनियर डीसीएम चितरंजन झा, सीनियर डीएमओ शांतनु चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वरिष्ठ पदाधिकारी पवन गुटगुटिया ने कहा कि आसनसोल वासियों को बहुत दिनों से एक मांग रही है कि राजधानी के तर्ज पर आसनसोल -नई दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन दिया जाए। ताकि आसनसोल के व्यवसायियों को इसका लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन की समय आसनसोल में शाम 6 बजे एवं दिल्ली में सुबह 8 बजे पहुंचे। वहीं दिल्ली में शाम 6 बजे से खुलकर दूसरे दिन आसनसोल में सुबह 8 बजे पहुंचे। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन चालू कर देने से व्यवसायियों के लिए काफी हितकर होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी से यात्रा करने पर व्यवसायियों का 1 दिन का समय नुकसान होता है। नई ट्रेन इस समय सारणी पर खुलने से व्यवसाय को काफी लाभ होगा। आसनसोल एक डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर बन गया है।
यहां से बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व बर्दवान के लोगों का आना जाना होता है। वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे के कुछ कॉन्ट्रेक्टर का रुपया काफी बकाया हो गया है। जिससे उन लोगों को परेशानी हो रही है। उनलोगों का बकाया रुपया मिलने से अच्छा होता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधि को कम से कम डीआरयूसीसी का सदस्यता दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जीएम के दौरा की जानकारी नहीं मिलती है। जानकारी मिलने से विभिन्न प्रकार के समस्याओं से अवगत कराने में सुविधा मिलती। इस मौके पर डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि रेलवे का पार्सल का काम पहले की तुलना में काफी अच्छा हो रहा है। आप ट्रक से माल भेजते हैं ट्रेन के द्वारा भेजने से ट्रक से पहले आपका माल डिलीवरी हो जाएगा।