आज मिलेगा Coffee House का तोहफा
मुख्यमंत्री 23 करोड़ की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास व उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम इलाके में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee करीब 23 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रानीगंज में होने वाली सरकारी सभा से मंगलवार को करेंगी। इसमें आकर्षण का केन्द्र काफी हाउस Coffee House है। जिसके खुलने का इंतजार शिल्पांचलवासी बेसब्री से कर रही है। नगरनिगम के चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नगरनिगम इलाके में एक करोड़ 41 लाख से बनने वाले शेल्टर फॉर होमलेस तथा करीब 95 लाख से बनने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगी।
इसके साथ ही रवी्ंद्र भवन परिसर में 30 लाख से निर्मित कॉफी हाउस, त्रिवेणी मोड़ में 1 करोड़ 90 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, डिपोपाड़ा में 1 करोड़ 70 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, घाघरबूढ़ी मंदिर के पास 1 करोड़ 70 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, कल्ला में 1 करोड़ 82 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, डामरा में 1 करोड़ 75 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, कालीपहाड़ी में 1 करोड़ 80 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर, इस्माइल में 1 करोड़ 52 लाख, पुराना अस्पताल में 1 करोड़ 70 लाख, इंदिरा चौक में 1 करोड़ 80 लाख, गोपालपुर में 1 करोड़ 86 लाख, गुटगुटपाड़ा में 1 करोड़ 80 लाख तथा उषाग्राम में 1 करोड़ 52 लाख से निर्मित वाटर रिजर्वर का उद्घाटन करेंगी।