ASANSOL

कुख्यात तस्कर को CBI लाई आसनसोल, BMW से आया

पशु तस्करी का अंतरराष्ट्रीय सरगना इनामुल


बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर। कुख्यात तस्कर को CBI लाई आसनसोल। भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए मवेशियों की तस्करी का सबसे बड़ा सरगना इनामुल हक को आसनसोल सीबीआइ कोर्ट में पेश किया गया। वहीं गो तस्करी में पहले से गिरफ्तार बीएसएफ कमांडेंट को भी जेल से आसनसोल कोर्ट में लाया गया था। इसे लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। वहीं कुख्यात तस्कर अपनी BMW से आया था।

गौरतलब है कि काफी दिनों से सीबीआइ को उसकी तलाश थी। वहीं सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि 11 दिसंबर को कुख्यात तस्कर इनामुल को पेश किया जाये।

नवंबर में सीबीआई ने की थी छापेमारी
कुख्यात तस्कर को सीबीआई ने दबोचा
File photo

उल्लेखनीय है कि सीबीआइ की टीम ने मवेशियों की तस्करी मामले में नवंबर में को कोलकाता में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। एक महीने पहले भी सीबीआइ ने इनामुल सहित तस्करी में‌ उसकी मदद करने के आरोपित बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार के‌ 15 ठिकानों पर कोलकाता सहित देश के कई शहरों में छापेमारी की थी।

इस दौरान इनामुल सीबीआइ के हाथ नहीं लगा था। बता दें कि इनामुल बांग्लादेश की सीमा से सटे बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना इलाके का रहने वाला है।‌ वह कथित तौर पर मवेशियों की तस्करी का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सरगना माना जाता है। बंगाल के सीमावर्ती मालदा व मुर्शिदाबाद जिले के अलावा उत्तर बंगाल जिलों से बांग्लादेश में मवेशियों की होने वाली तस्करी का वह मास्टरमाइंड माना जाता है।

तस्करी के इस अवैध धंधे से इनामुल हजारों करोड़ की संपत्ति बना चुका है। इस पैसे से वह कथित तौर पर कई फैक्ट्रियां भी खोल रखी है। इसके अलावा कोलकाता सहित देश के कई शहरों व विदेशों तक में उसका मकान व कारोबार फैला है। इनामुल कथित तौर पर बंगाल में सत्तारूढ़ दल से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है। उसके कई राजनेताओं के साथ संबंध है। अब माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद मवेशियों की तस्करी के मामले में कई राज बाहर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *