लच्छीपुर दुर्बार समिति में मनाया क्रिसमस
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: कुल्टी- आसनसोल नगर निगम वार्ड 59 के लच्छीपुर दुर्बार समिति भवन में स्थानीय बच्चों के साथ आसनसोल मेटियस पेरिस प्रिएस्ट ऑफ सेंट जॉन्स चर्च के पादरी डोल्पी मतायास ने क्रिसमस डे मनाया पादरी डोलपी ने इस मौके पर बच्चों को केक एवं भोजन दिया। साथ ही बच्चों ने कविता पढ़कर मनोरंजन किया एवं पादरी डोलपी का धन्यवाद किया।
मौके पर पादरी डोलपी ने बताया के इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आने वाला नव वर्ष हर किसी के जिंदगी में खुशियों का सौहार्द लाए साथ ही इस करोना काल का समय इसी वर्ष समाप्त हो जाए ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं एवं सभी बच्चों को उनके मंगलमय भविष्य का मैं कामना करता हूं। मौके पर उपस्थित थे दुरबार समिति के सदस्य रवि घोष, गौतम विश्वास, मरजीना बेगम इत्यादि लोग।