बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती : मलय
सैकड़ों शामिल हुए तृणमूल में
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से करीब 350 लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। शुक्रवार को एसबी गोराई रोड स्थित पार्वती हाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक एवं प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने झंडा थमाकर उनलोगों को टीएमसी में शामिल किया। इस दौरान जिला महासचिव अभिजीत घटक, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, दयामय राय आदि मौजूद थे।
राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि बीजेपी (BJP) से जनता का मोहभंग हुआ है। बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है। आज बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। बीजेपी के बहुत से नेता एवं कार्यकर्ता तृणमूल में आ रहे हैं और हम लोगों से संपर्क कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में गरीबों को सुविधा पहुँचाने के लिए 44 जनहित योजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लागु किया। कोरोना महामारी, लॉकडाउन और अम्फन में प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमें यह राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार घर-घर तक करना होगा हर परिवार को राज्य सरकार से कुछ न कुछ लाभ अवश्य मिला है