ASANSOLधर्म-अध्यात्म

छोटे साहिबजादो का शहादत दिवस पालन

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल::छोटे साहिबजादो की सहादत पालन रविवार के दिन आसनसोल गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहेब जादे के सहीदो को समर्पित गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से मनाया गया ।

जिसमें अमृतसर बाबा बूढ़ा जी गुरूद्वरा के हेड ग्रंथि निशान सिंह ने गुरबाणी का गायन प्रवचन के माध्यम से सगतो के बीच रखा छोटे साहेब जादे साहेब जोरावर सिंह और फ़तह सिंह की सहीद सरहंद की दीवार में चुनवा के मुगल राज्य में कर दी गई थी और गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजरी जी भी सहीद हो गई थी इन सब को इतिहास के माध्यम से सभी लोगो को अवगत कराया, सरबजीत सिंह ने कीर्तन के माध्यम से सभी को मन्त्र मुग्ध किया साथ मे सिंघु बार्डर पर किसान भइयो के लिए बातें भी रखी जिसको पूरी संगत ने बोलेसोनिहल के जयकारे से समर्थन किया ।

आसनसोल गुरूद्वरा प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि पिछले 25 दिसंबर से अंखण्ड पाठ रखा गया था नगर कीर्तन के माद्यम से उसी दिन से गुरबाणी का परवाह चल रहा है गुरुनानक कॉम्युनिटी हाल में आज बड़ा कर के समागम हुवा है जिसमे शिल्पांचल के सभी सिख और गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी ने हिषा लिया आज रात को अंतिम दीवान अर्थात कीर्तन गुरबाणी का गायन होगा गुरु का लंगर भी चल रहा है , मंच का संचालन गुरूद्वरा के हेड ग्रन्थि सुरजीत सिंह ने किया
जॉइंट सेक्रेटरी बलविन्दर सिंह ढिलो, जॉइन्ट सेक्रेटरी तलविंदर सिंह,कैशियर अमरजीत सिंह उप्पल, सेक्रेटरी अभिनाश सिंह बिंद्रा ,मिक्की सिंह सहित सभी सदस्य सहित संगत उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *