PMKVK के छात्रों को ट्रेनिंग व नौकरी के अवसर
बंगाल मिरर, आसनसोल ः प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र(PMKVK) के छात्रों को ट्रेनिंग व नौकरी के नए अवसर आज आसनसोल भांगापाचिल स्तिथ प्रधान मंत्री कौशल विकास केन्द्र में 5 छात्रों को ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट , 10 को Interview letter के साथ साथ 2 को joining letter प्रदान किया गया ।PBDCCI के महासचिव जगदीश बागड़ी ने अपने सदस्य संस्थाHoney Foods के मलिक जिग्नेश पटेल के कारख़ाने में दो लोगों को नौकरी और 5 लोगों को ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट प्रदान किये । जिग्नेश पटेल के नेतृत्व में अब प्रत्येक सप्ताह को 5 लोगों का interview PBDCCI कार्यालय में लिया जाएगा उसके साथ ही इन छात्रों की ट्रेनिंग कर नौकरी प्रदान की जाएगी ।