अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिया अल्टीमेटम
बंगाल मिरर, आसनसोल-आसनसोल कोर्ट के वकील अमलान चौधरी (40) पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के स्तर से प्रेस कांफ्रेंस की गई।



प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह बताया गया कि जिन हत्यारों ने अमलान पर हमला किया था उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई उचित कार्रवई नही होती है तो इसके खिलाफ वह वकीलों की एक जेनरल मीटिंग बुलाकर इस मामले पर अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने पुलिस पर सजग तरीके से कार्य न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिस दुर्गापुर के अस्पताल में अमलान भर्ती थे उसपर भी पैसे के कारण सही चिकित्सा न देने का आरोप लगाया। उक्त अस्पताल पर भी मामला करने की बात कही गई।

ज्ञात हो कि वकील अमलान चौधरी का घायल शरीर बीते कुछ दिनों पूर्व एसबी गोराई रोड इलाके के एक बंद मकान से बरामद किया गया था। उनकी हत्या करने के इरादे से हमलावरों ने उनके गले पर तेज धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस ने गंभीर हालत में अमलान को बरामद कर उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया था। जिसके बाद उन्हें दुर्गापुर के आईक्यू सिटी अस्पताल में भेज दिया गया था। उनकी हालत काफी नाजुक होने की वजह से उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था।
कई दिनों से चल रहे इलाज के बाद पैसों के अभाव होने के कारण आईक्यू सिटी अस्पताल ने उन्हें उचित चिकित्सा देने से मना कर दिया। हालांकि परिजनों के सहयोग से कुछ राशि तथा आसनसोल बार एसोसिएशन की ओर से अमलान की इलाज के लिए 75 हजार रुपये आईक्यू सिटी अस्पताल को दिए गए। उन्हें इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दोबारा लाया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मंगलवार को अमलान के शव को आसनसोल बार एसोसिएशन के कक्ष में लाया गया जहां वकीलों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मामले को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं में भारी रोष वयाप्त है। आपको बता दें कि उक्त मामले को देखते हुए आसनसोल बार एसोसिएशन के स्तर से राज्य सरकार के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उन्हें जानकारी दी गई है। साथ ही साथ इसकी प्रतिलिपि भी राज्य के कानून मंत्री, राज्य के गृह सचिव, जिला जज , सीजेएम, बार काउंसिल के चेयरमैन, पुलिस कमिश्नर तथा दक्षिण थाना प्रभारी को भी दे दी गई है।
इस मुद्दे पर सम्पर्क करने पर आईक्यू सिटी हॉस्पिटल के डीजीएम रश्मिकांत त्रिपाठी ने बताया की अम्लान चौधरी को जब उनके अस्पताल में लाया गया था तो उनकी अवस्था बहुत खराब थी एवं जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उन्हें उत्तम चिकित्सा दी गई एवंग हॉस्पिटल के बिल में भी काफी रियायत की गई । उन्होंने बार एसोसिएशन द्वारा आई किउ सिटी हॉस्पिटल पर लगाये सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया