ASANSOL

AIHRC ने बांटे वस्त्र, भोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : AIHRC ने बांटे वस्त्र, भोजन। आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल ALL INDIA HUMAN RIGHTS COUNCIL द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर बुधवार को एसबी गोराई रोड स्थित षष्ठी गोराई भवन में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र एवं भोजन वितरण किया। गौरतलब है कि काउंसिल द्वारा बीते 2 साल से फूड बैंक चलाया जा रहा है। इस दौरान काउंसिल के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, विंग्स एंड क्लॉज की चंदना मुखर्जी, महुआ मुखर्जी, रजत प्रसाद आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *