कमल का बटन दबाने से भयभीत हो रही दीदी : नरोत्तम मिश्रा
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: मध्य प्रदेश के गृह व कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को दुर्गापुर पहुंचे दुर्गापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की बैठक को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है इसमें सिर्फ अब कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका तय करनी है कि वह इसके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। कमल का बटन दबाने से राष्ट्र की आराधना होती है कमल का बटन दबाने से ही पाकिस्तान डरता है और कमल का बटन दबाने से ही ममता दीदी भयभीत हो रही हैं। इस मौके पर सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया जिला अध्यक्ष लखन घुड़ाई, राजू झा, शंख विश्वास आदि मौजूद थे।



