Raniganj में ठगी करने के आरोप में चार युवतियां पकड़ाई
बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता,रानीगंज : ठगी करने के आरोप में चार युवतियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने चारों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है सूत्रों के मुताबिक यह लड़कियां प्रत्येक व बृहस्पति वार को रानीगंज बाजार में लगने वाली हटिया बाजार अथवा फुटकर बाजार मैं पहुंच कर चकमा देकर दुकानदारों से कपड़े इलेक्ट्रॉनिक सामग्री अथवा नगरी तक आदि लेकर फरार हो जाती थी । ऐसी सूचना पहले से भी बाजार के लोगों में था आज इन चारों को ठगी करने के दरमियान ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया ।
सनद रहे कि रानीगंज मैं प्रत्येक बृहस्पतिवार को अर्जुन पट्टी बरा बाजार शिव मंदिर रोड मारवाड़ी पट्टी में साज सज्जा दैनिक सामग्री कपड़े आदि के बाजार लगती है और दूरदराज से लोग इस बाजार में आते हैं और खरीदारी करते हैं रानीगंज का या बृहस्पतिवार का फुटकर बाजार काफी मशहूर है और इस बाजार में दुकानदार दूरदराज से आते हैं वैसे भी रानीगंज का बाजार बस पति वार के दिन बंद होता है बड़े जितने भी दुकानें हैं सभी बंद होती हैं इसी क्रम में यह बाजार लगती है।