North Chamber ने निगमायुक्त व चेयरपर्सन को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नार्थ चैंबर आफ कामर्स (Asansol North Chamber of commerce ) की ओर से आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी तथा निगमायुक्त सह एडीडीए सीईओ नितिन सिंघानिया को सम्मानित किया गया। नार्थ चैंबर के अध्यक्ष मंदीप सिंह के नेतृत्व में चैंबर की टीम चेयरपर्सन तथा आयुक्त से मिला। इस दौरान चैंबर के सचिव मनोज भाष्कर, उपाध्यक्ष राजेश खेमका, कपिलदेव महतो, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, देवाशीष सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।