ASANSOL

Swati Foundation 200 कम्बल वितरण किया

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल स्वाति फाउंडेशन Swati Foundation की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच 200 कम्बल का वितरण किया गया। आसनसोल स्वाति फाउंडेशन वर्ष भर कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन करता ही रहता है। फाउंडेशन समाज के कुछ गरीब तबके के बच्चों को वर्ष भर मुफ्त में ट्यूशन, चित्रांकन क्लास करवाती रहती है। समय-समय पर बच्चों के बीच और भी बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां करवाए जाते हैं। ठंड के मौसम में हर साल फाउंडेशन की ओर से कंबल का वितरण किया जाता है।

आसनसोल नगर निगम ,वार्ड नंबर 44 की पूर्व पार्षद उमा सर्राफ फाउंडेशन की अध्यक्ष है।उनके नेतृत्व में कंबल का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन की ओर से शशि सानतोरिया, विमल जालान , मुकेश झा, लल्लन भाई, मुकेश शर्मा, दिलीप भगत, मधुमिता दास ननकी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *