Raniganj चैंबर द्वारा अमरनाथ चटर्जी का सम्मान समारोह
बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज : गुरुवार को रानीगंज के चेंबर भवन में रानीगंज चेंबर आफ Raniganj Chamber कामर्स की तरफ से आसनसोल नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया . रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप भलोटिया ने फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर अमरनाथ चटर्जी का स्वागत कीया . इस दौरान रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने अमरनाथ चटर्जी को अपने व्यवसाय की तमाम समस्याओं से अवगत कराया ।
उन्होंने कहा कि अमरनाथ चटर्जी से उम्मीद है कि वह इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेंगे . सभी समस्याओं को ध्यान से सुनकर अमरनाथ चटर्जी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया श्रम और कानुन मंत्री मलय घटक से बातचीत कर इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे . इस मौके पर दिव्येंदु भगत, रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के उज्जवल मंडल सहित चेंबर के तमाम सदस्य उपस्थित थे.