DPS दुर्गापुर में 72 वाँ गणतंत्र दिवस
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल DPS, दुर्गापुर में 26 जनवरी 2021 को देश का 72 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया । विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेशचंद जायसवाल के द्वारा तिरंगा फहराया गया । इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाए।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अरिंदम चटर्जी उपस्थित थे । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
विद्यालय के कक्षा पाँचवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने सुमधुर स्वर में “ एई विश्वो जोगत सोब तोमारी जोन्य , भारोत माँ आज सोत्ति धोन्यो बोलिदाने तोमार ” स्वागत गान किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेशचंद जायसवाल ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस और देशभक्ति के महत्व के बारे में सभी को बताया।
उन्होंने कहा कि अपने देश के संविधान की रक्षा करना हम सभी का पहला कर्तव्य है । कक्षा चतुर्थ के ‘ बुलबुल ’ स्काउट्स के द्वारा एक अनोखे अंदाज में नृत्य की प्रस्तुति हुई , जिसमें उन्होंने “ आओ बच्चों , ए मेरे वतन के लोगों और वंदे मातरम ” पर नृत्य प्रस्तुत की ।
इसके बाद कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने “ आमादेर देश भारतबोरशो ” नामक बंगाली गाना गाया । बंगाली गाना के बाद मौलिक अधिकार पर एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें कक्षा पाँचवीं से सातवीं तक के बच्चों ने भाग लिया । इस नाटक में लोगों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य को दिखाया गया ।
इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि हमें संविधान का सम्मान करते हुए सभी के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए । इसके बाद कक्षा द्वितीय से चतुर्थ तक के बच्चों ने “ वी शैल कॉम ” गाने पर, कक्षा पाँचवीं से सातवीं तक के बच्चों ने “ स्वारागिनी से सजा भारत अनोखा प्यार है ” गाने पर तथा कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने “ तिरंगा पताका ओरे निशान ” के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया ।
इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्गापुर के फेसबुक (FACEBOOK ) पेज पर किया गया । इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शिक्षक- प्रबंधिका डॉ. शोभा ठाकुर के धन्यवाद-ज्ञापन के साथ हुआ ।