KULTI-BARAKAR

Barakar में धंसान, मकान पाताल में

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : Barakar में धंसान, मकान पाताल में। बराकर में बुधवार सुबह भयावह धंसान हुआ। आज सुबह बराकर के 67 वें वार्ड के नबी नगर इलाके में एक घर का फर्श पूरी तरह से पाताल में समा गया। इसके आसपास की तीन या चार घरों में दरारें पड़ गयी हैं। इस घटना के परिणामस्वरूप क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

Photo ujjwal dasgupta

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक को भी जमीन के नीचे समाने से बचाया गया। उसकी शादी तीन महीने बाद होने वाली थी। किसी तरह उसे स्थानीय लोगों ने बचाया और घटना की खबर माइंस रेस्क्यू टीम तक पहुंची।

बचाव अधिकारी अपूर्ब टैगोर ने कहा कि जमीन बीसीसीएल की थी। तो धँसान का कारण उनकी योजना को देखने के बाद ही पता चलेगा। उधर, घटना की खबर मिलते ही विधायक उज्ज्वल चटर्जी इलाके में गए। उन्होंने कहा कि भयानक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। इस क्षेत्र में निवासियों को नहीं रखा जा सकता है। मैं तुरंत प्रशासन से बात कर रहा हूं और पुनर्वास की व्यवस्था का प्रयास करता हूं। सूचना पाकर मौके पर बीसीसीएल के जीएम मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *