ADDA-AMC ने उद्योगपतियों व व्यवसायियों के साथ की बैठक
बंगाल मिरर, दुर्गापुर:ADDA-AMC ने उद्योगपतियों व व्यवसायियों के साथ दुर्गापुर में की बैठक । आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण एवं आसनसोल नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से जिले में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दुर्गापुर में व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक एडीडीए सीईओ सह निगमायुक्त नितिन सिंघानिया के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोजित हुयी।
इस दौरान आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी,आसनसोल नगर निगम के चेयर पर्सन अमरनाथ चटर्जी, पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
इस दौरान पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के महासचिव जगदीश बागड़ी आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया, महासचिव रवि मित्तल, रानीगंज चेंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, जामुडिया चेंबर के अजय खेतान समेत अन्य उद्योगपति एवं व्यवसायीगण उपस्थित थे।
सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दे
सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन से आवाज उठाई कि उद्योगों के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम की जरूरत है। पेपर वर्क न्यूनतम करना होगा। हम 22 वीं सदी में जी रहे हैं, जो अत्यधिक प्रौद्योगिकी उन्मुख है, फिर भी हम दशकों से व्यापार लाइसेंस, संपत्ति कर, भूमि रूपांतरण जैसे मुद्दों से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा रानीसिर मोर से लेकर मंडलपुर जमुरिया इंडस्ट्रियल रोड तक सिविल और इंडस्ट्री ट्रैफिक को देखते हुए तुरंत 4 लेन तक विस्तार किए जाने की जरूरत है। ज्ञापन में प्रस्तुत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
रानीगंज चेंबर की ओर से उठाए गए मुद्दे
1. लौह और इस्पात उद्योगों के लिए लौह अयस्क की कमी, 2. सीजीएसटी विभाग द्वारा इनपुट क्रेडिट को अस्वीकार करने के मुद्दे। 3. एएमसी मुख्यालय में वेटिंग रूम, पानी, शौचालय आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं, 4. “थोक व्यापारी” या “खनिज” के तहत कई मदों के लिए, प्रत्येक आइटम को अलग से चार्ज नहीं किया जाना चाहिए। 5. राज्य सरकार की कुछ योजनाओं के लिए उचित प्रचार। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से संदीप भालोटिया, अध्यक्ष और अध्यक्ष, औद्योगिक विकास समिति, संतोष तांतिया और संजीब गनेरीवाला ने इन मुद्दों को उठाया।