धंसान प्रभावितों को मदद का भरोसा
टीएमसी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने की मुलाकात
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 67 के बराकर नवीनगर के धंसान प्रभावित चार पीड़ित परिवार से को टीएमसी के कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और घटना की पूरी जानकारी ली ।इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों के अंदर पीड़ितों को सहयोग दिलाया जायेगा । इस संबंध में विधायक उज्जवल चटर्जी से भी बतचीत की जा रही है ।आसनसोल नगर निगम के माध्यम से भी सहयोग दिलाया जाएगा ।
पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई के साथ बैठक की ।इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के कुल्टी अध्यक्ष अमजद अंसारी, तरन्नूम अफसाना, बद्रे आलम, अली अकबर गलेरिया, अयाज कादरी, मंटू खान, डब्लू अंसारी, सुल्तान, मंसूर खान ,गफ्फार अंसारी ,मंसूर खान, के अलावा बराकर फाड़ी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में बलतोड़िया, मनबड़िया, आरा डंगाल, करिम डंगाल, जमाली महौला, डीसरगढ़, नियामतपुर, कुलतोड़ा,कुल्टी के अलपसंख्यक सेल के लोग उपस्थित थे ।