केंद्र के खिलाफ तृणमूल की आक्रोश रैली
रानीगंज में आयोजित रैली में शामिल हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
बंगाल मिरर, रानीगंज:केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, सरकारी संस्थाओं को निजीकरण खिलाफ , खाद्ध सामग्री में आसमान छुती महंगाई के खिलाफ , पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ,, दिन प्रतिदिन युवा वर्ग बेरोजगार हो रहें हैं , बेरोजगार युवाओं ने कहा मोदी सरकार इन सात सालों में सरकार चलाने में विफल रही , इसलिए आज युवाओं ने तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले आक्रोश रैली निकालकर युवा वर्ग अपनी आक्रोश प्रकट किया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210207-WA0080-500x282.jpg)
बाईक रैली ,रानीसायर ग्राम , तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से आरंभ होते हुए रानीसायर मोड़ , शितलदास , सियारशोल राजबाड़ी ,रामबगान , पंजाबी मोड़ ,सात नं होते हुए रानीसायर मोड़ पर आकर पथसभा कर केंद्र सरकार को विफलताओं को वक्तव्य के माध्यम से लोगों को बताया गया । , पश्चिम वर्द्धमान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रुपेश यादव , रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन कांति तिवारी , पश्चिम वर्द्धमान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह , रामकुमार सिंह , सुरेंद्र राम , सजल महतो , उपेन्द्र यादव , बंटी यादव , राकेश विंद , प्रेम सोनार , संजय साव , रामाशंकर सिंह ,नियाजुल खान , निर्मल चटर्जी के साथ साथ और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।