ASANSOLLatestPANDESWAR-ANDAL

जितेन्द्र को मिला एनर्जी बूस्टर, शुवेंदु को किया चैलेंज


बंगाल मिरर, पांडेश्वर : तृणमूल कांग्रेस में अलग-थलग पड़े जितेन्द्र तिवारी (Jitendra tiwari) रविवार को शक्ति परीक्षण में सफल रहे। कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनके लिए जैसे एनर्जी बूस्टर (energy booster) का काम किया। पांडेश्वर में आयोजित महाजुलूस में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी।

विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आपको देखकर देखता रह गया, पांडेश्वर के लोगों बोलो यह क्या हो गया, उन्होंने लोगों से हामी भरवाई की पांडेश्वर सीट दीदी को जीतकर उपहार देंगे, यह सीट कितने वोट से जितायेंगे इस पर लोगों ने 50 हजार से एक लाख वोट का दावा किया। शुवेंदु अधिकारी को चैलेंज करते हुए कहा कि पांडेश्वर से बीजेपी के उम्मीदवार बनें, 50 हजार वोटों से हरायेंगे। उन्होंने कहा कि दीदी और अभिषेक पर शुवेंदु ने ही व्यक्तिगत हमले की शुरूआत की थी। कल जब अभिषेक ने जवाब दिया तो वह तिलमिला गये।

इसमें संजय यादव, मुनीर, सुजीत मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे। वहीं नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का गुट इस जुलूस से दूर रहा। चर्चा है कि वह लोग भी शीघ्र ही पांडेश्वर में शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *