ASANSOLASANSOL-BURNPUR

पाइपलाइन फटा, ISP टाउनशिप में जलापूर्ति ठप

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर(Asansol News) ःपाइपलाइन फटा, ISP टाउनशिप में जलापूर्ति ठप । सेल आईएसपी के बर्नपुर स्थित टाउनशिप में जलसंकट गहरा गया है। यह स्थित मेन पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई है। कालाझरिया वाटर प्रोजेक्ट से बर्नपुर आने वाले मेन पाइप लाइन रिवरसाइड रेलवे ब्रिज के पास क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति पैदा हुई है।

जलापूर्ति ठप, सोच समझकर पानी का इस्तेमाल करे

सेल आईएसपी के रांगापाड़ा, न्यूटाउन, बर्नपुर स्थित क्वार्टरों में इसके कारण जलापूर्ति ठप हो गई है। आईएसपी टाउन सर्विस विभाग के सीनियर मैनेजर सुप्रतिम राय ने संदेश जारी किया है कि जलापूर्मित रखरखाव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो मेन पाइप लाइन ब्रेक डाउन के कारण प्रभावित हुइ है। आज से पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। इसके कारण जलापूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुइ है। इसलिए सभी से अनुरोध किया जाता है कि सोच समझकर पानी का इस्तेमाल करे।

जलापूर्ति ठप

Read Also : RAIL NEWS : फिर से दौड़ेगी BLACK DIAMOND EXPRESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *