ASANSOL

Asansol में बन रहा Eco Park ः मलय घटक

watch video

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल :  आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में एचएलजी अस्पताल के समीप एडीडीए की ओर से आसनसोल इको पार्क( Asansol Eco Park) का निर्माण किया जा रहा है जिस का जायजा राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलक घटक ने लिया साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त पार्क में सीनियर सिटीजन बच्चो कि मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

Asansol Eco Park सिटी में सबसे बड़ा पार्क होगा
Asansol Eco Park

उन्होंने कहा कि नॉर्थ विधानसभा में तथा आसनसोल सिटी में सबसे बड़ा पार्क आसनसोल इको पार्क होगा उन्होंने कहा कि यह एडीडीए के सहयोग से बनाया जा रहा है जो बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही साथ 19 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक आसनसोल उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य के दूसरे जिले के भी लोग उक्त प्रदर्शनी में अपने स्टाल लगा सकेगे इस उत्सव का भी जायजा मंत्री मलय घटक ने लिया। साथ में थे अनिमेष दास गुरदास चटर्जी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें ः शहर में बिजली तार होंगे Underground : मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *