तृणमूल माइनॉरिटी सेल पांडेश्वर ब्लॉक कमेटी का गठन
बंगाल मिरर, पांडेश्वर: पांडेश्वर विधानसभा के अंतर्गत डीवीसी मोड़ के पास मिलन मैरिज हॉल में तृणमूल माइनॉरिटी सेल की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पांडेश्वर ब्लॉक के कमेटी का गठन किया गया ब्लॉक प्रेसिडेंट हैदर मंडल को बनाया गया। ब्लॉक कमेटी में 25 कार्यकर्ताओं को रखा गया है।
जिसमें चार वाइस प्रेसिडेंट छः जनरल सेक्रेटरी छः सेक्रेटरी और बाकी मेंबर। इस सभा के मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर ब्लॉक के सभापति नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे। तृणमूल माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मैं ब्लॉक कमेटी की घोषणा की तथा सभी को आने वाला विधानसभा में मिलजुल कर काम करने की नसीहत दी। नरेन दा ने कहा कि सभी को मिलजुलकर दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाना है। इस सभा में मुख्य रूप से सैयद राशिद मुकेश झा श्रीकांत दास दानिश इकबाल माधव दास बेवी खातून रियाज राजू मुख्य रूप से उपस्थित थे