Asansol बाजार मे पानी कनेक्शन को लेेेेकर हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम 44 नंबर वार्ड के नया धर्मशाला के पास पानी का कनेक्शन लगाए जानेे को लेेेेकर हंगामा। पूर्व पार्षद मिश्रा के नेतृत्वव में लोगों ने काम बंद करवाया। फ्लैट मे पाइपलाइन इन के लिए चोरीछिपे रोड काटा जा रहा था। कुछ हिस्सा काट भी दिया था।
वहां के लोगों को पता जब चला तब उन्होंने वहां की पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ को फोन किया। बिमल जालान के साथ उमा श्रॉफ तुरंत वहां पर पहुंची। साथ में सैकड़ों लोग उपस्थित हो गए जब काम करने वाले से वर्क परमिट मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। तब उन्होंने इंजीनियर को फोन किया और वहां बुलाया इंजीनियर के पास भी वर्क परमिट नहीं था और उन लोगों के पास भी वर्क परमिट नहीं था लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया बिना वर्क परमिट के आप यह काम कैसे कर रहे हैं रोड को क्यों काट रहे हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ कारपोरेशन के लोगों की मिलीभगत से चोरी से जल कलेक्शन मुहैया कराया जाता है और उसके लिए मोटी रकम वसूल की जाती है। उमा श्रॉफ आपने कहा हमारे वार्ड में इसी तरह जल की समस्या है लोगों को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पाता है और उसके बाद इस तरह का कनेक्शन दिए जाने से और भी पानी नहीं मिलेगा जिससे लोगों को परेशानी बढ़ जाएगी जो इसके लिए दोषी है उस को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।