व्यापार बंद के समर्थन में रानीगंज चेंबर की सभा
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में मंगलवार शाम केंद्रीय सरकार के द्वारा लागू किए गए जीएसटी के विभिन्न कठोर प्रावधानों के विरुद्ध आगामी 26 फरवरी को व्यापारियों द्वारा भारत बंद के समर्थन में एक सभा आयोजित की गई ।



जिसमें चेंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटीया ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी, 2021, शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल के द्वारा व्यापारियों को परेशान करने वाले विभिन्न कानूनों, जिसके द्वारा व्यापार करना कठिन ही नहीं बल्कि असंभव हो गया है, इन कानूनों को हटाने तथा सरलीकरण करने के लिए भारतवर्ष के सभी व्यापारी एक दिन व्यापार बंद करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। जीएसटी के विभिन्न कठोर प्रावधानों में मिसमैच की समस्या, इनपुट क्रेडिट की समस्या, ईवे बिल में कम समय अवधि को देना, विभिन्न आर्थिक दंडात्मक प्रावधान एवं 10 या 20 तारीख तक रिटर्न नहीं देने पर हमारे ग्राहकों को इनपुट क्रेडिट नहीं मिलने की समस्या, के बारे में मुख्य रूप से विरोध किया जा रहा है।

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की मुख्य मांग है की रिवाइज्ड रिटर्न देने की व्यवस्था सही ढंग से की जाए। सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि जीएसटी पोर्टल में 26 तारीख को लॉगिन ना करें जिससे व्यापारी एकजुटता का परिचय दिया जा सके। सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि सरकार एवं जीएसटी काउंसिल द्वारा लगाए गए इस कानूनों के विरोध में हम सभी व्यापारी एकजुट होकर सरकार से मांग करें कि इन कानूनों को तुरंत हटाए एवं ऐसा एक कानून लागू करें जिससे सभी वर्ग के व्यापारी इमानदारी से अपना व्यवसाय कर सके और अपना राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर सकें।
इस सभा में उपाध्यक्ष सुनील गनेड़ीवाला महासचिव उज्जवल मंडल के अलावा कई अन्य व्यापारियों ने भाग लिया।