ASANSOLKULTI-BARAKAR

एसडीओ से मिला बराकर चैंबर प्रतिनिधिमंडल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आसनसोल के महकमा शासक अभिज्ञान पांजा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शहर की समस्याओं से अवगत कराया । मालूम हो कि बराकर शहर झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील है ।


बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया है कि अतिक्रमण के कारण बराकर शहर में हमेशा जाम की समस्या से घिरा हुआ रहता है । आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
जिसको लेकर sdm ने कहां कि आभी चुनांव की तैयारी चल रही है । चुंनाव बाद बराकर क्षेत्र का दौरा किया जायेगा । चैंबर के साथ बैठक भी की जायेगी । जहां समस्या सुनने के बाद हल भी निकाला जायेगा ।

उन्होंने कहां कुल्टी, बराकर का विकास को लेकर कई योजनाओं पर काम भी चल रहा है । उस क्षेत्र से कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी भी जाती है । जिस पर तव्रित कार्रवाई की जाती है ।
इस मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष मिठू माधोगड़िया, रामेश्वर भगत समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *