रेलयात्रियों को 12 महीने बाद स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: रेलयात्रियों को 12 महीने बाद स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधा । कोरोना संंकट के दौरान करीब 1 साल से बंद पड़े रेलवे के विश्राम गृह और रिटायरिंग रूम खुलने जा रहे हैं। आसनसोल रेल मंडल के अपर प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि कोविड-19 से आसनसोल मंडल ASANSOL DIVISION के सभी स्टेशनों के जो स्टेशनों में विश्रामालय, रिटायरिंग रूम RETIRING ROOM सभी को खोलने का आदेश रेल मंत्रालय बोर्ड से मिला है । उसी को लेकर हमलोग ने खोलने की तैयारी में जुट गए ।
श्री मीणा ने बताया कि कोविड-19 की हालत अब हल्का हो जाने के कारण यात्री का परिचालन बहुत बढ़ गया है। इसी को लेकर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हम लोगों ने सभी रिटर्निंग और विश्रामगृह खोला जा रहा है। उसके साथ साथ यात्री को यह भी निर्देश दिया जा रहा है कि अप लोग कोविड-19 का नियमों का पालन करें। प्रवेश करने से पहले मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल औरसोशल डिस्टेंस कभी पालन करें।