KULTI-BARAKAR

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने आयोजित किया समागम

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- दिनांक 7 मार्च गुरूद्वारा साहेब बराकर में गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल,स्त्री
सत्संग एवं गुरमत प्रबंध कमेटी बराकर के सौजन्य से गुरू तेगबहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरू ग्रंथ साहिब के सहज
पाठ समापन एवं आरम्भता समागम का आयोजन किया गया ।

आज के समय में मनुष्य के जीवन से नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है । इसका मुख्य कारण है जीवन में अध्यात्म का विलुप्त होना है ।
आध्यात्मिकता की प्राप्ति हमें गुरू से होती है । प्रत्येक सिख स्त्री पुरुष बुढ़े बच्चों को श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर गुरू की बाणी का अधययन नियमित रूप से करना चाहिए ।
इस अवसर पर कोलकाता से धर्म प्रचारक भाई जरनैल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित होकर संगत के सम्मुख गुरू साहेब का संदेश प्रचारित किया ।


गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह, सचिव सरदार जतिंदर सिंह स्त्री सत्संग की रविंदर कौन एवं राजव॔त कौन का सहयोग देने के लिए धन्यवाद ।
गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सरकल पश्चिम बंगाल की और से गुरविंदर सिंह, जसपाल सिंह, हरदीप सिंह परमजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसबीर कौर, रविंदर कौर, दलजीत कौर, मनिंदर कौर ,मनप्रीत कौर एवं सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी के सचिव सरदार तरशेम सिंह उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *