PBDCCI का स्वास्थ जांच शिविर
द मिशन हॉस्पिटल के नयी शाखा में
बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज PBDCCI की ओर से भगत सिंह मोड़ स्टिथ द मिशन हॉस्पिटल के नयी शाखा में निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर ईसीजी, ईको कार्डिओ, ब्लड शुगर, प्रेशर के साथ साथ कई स्पेशल जांच की गई।शिविर में 82 लोगों के स्वास्थ जांच किया गया । मौके पर अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, प्रेम गोयल, अनुपम पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।



