आज दीदी दुर्गापुर में, कल जाएंगी पुरुलिया, बांकुड़ा
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : आज दीदी दुर्गापुर में, कल जाएंगी पुरुलिया, बांकुड़ा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव प्रचार में कूद गई हैं वह व्हीलचेयर के सहारे ही चुनाव प्रचार में उतर गई हैं दीदी आज शाम दुर्गापुर आएंगी।
वह दुर्गापुर में रैली भी कर सकती हैं । इसके बाद सोमवार को पुरुलिया एवं बांकुड़ा जिले के दौरे पर जाएंगी। गौरतलब है कि उनका 3 दिवसीय द्वारा प्रस्तावित था। लेकिन उनके जख्मी होने के बाद इसमें कटौती कर दी गई।