Raniganj Chamber Election टीआरपी का सूपड़ा साफ, आरबीसी का परचम
बंगाल मिरर, रानीगंज– Raniganj Chamber Election टीआरपी का सूपड़ा साफ, आरबीसी का परचम । रानीगंज चेंबर चुनाव में टीआरपी ग्रुप का हुआ सूपड़ा साफ,आरबीसी ग्रुप की भारी जीत ।रविवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन के पश्चात सोमवार को प्रातः10 बजे से मतगणना आरंभ हुई . 886 मतदाताओं में 721 वोटरों ने मतदान किए थे .23 सीटों वाले इस चुनाव में टीआरपी ग्रुप 22 जबकि आरबीसी ग्रुप के 23 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 29 राउंड में चले वाले
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210315-WA0014-500x225.jpg)
इस निर्वाचन के मतगणना में संध्या 7 बजे घोषित परिणाम में कुल 708 मतदान में सबसे अधिक मत आर बी सी के अरुण भर्तिया को 488 ,वही क्रमशः आरबीसी ग्रुप के ही रोहित खेतान को 477, प्रदीप बाजोरिया तृतीय स्थान पर 457 मत, शरद कनोडिया को 437 ,दीपक जालान को 433 , आदित्य विक्रम केजरीवाल को 431, अजित कुमार कयाल को 427,मनोज केशरी को 422,रूबी गढ़वाला को 420, अनिल लूहारुवाला को 417, रमेश कुमार लॉयल्का को 413, अंकित सराफ को भी 413 ,सतीश खेमका को 402, गौरव केडिया को 387, मुकेश दारूका को 386 , जबकि राजेश गनेरीवाला को 378 मत , अरुमय कुंडू को 367,विमल लोधा को 366, विष्णु खेतान को 362 , जबकि सुधीर अग्रवाल को 258 ,ऋषि गोयनका को 359वोट,सुधीर अग्रवाल को 357 मत मिले .
वहीं Raniganj Chamber Election में टीआरपी ग्रुप के महेश कुमार खेड़िया 22वें नंबर पर रहे उन्हें मात्र 345 मत ,जब की टीआरपी ग्रुप के ही गौरी शंकर बाजोरिया 23वें नंबर पर 335 मत मिले . मतगणना के दौरान संयुक्त निर्वाचन आयुक्त रत्नपानी मुखर्जी ने बताया 29 राउंड में चलने वाले मतगणना 5 टेबल में शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न हुई . मतगणना के तहत मतगणना केंद्र में बाहरी लोगों को आवाजाही बंद कर दी गई थी .टीआरपी ग्रुप एवं आरबीसी ग्रुप के प्रतिनिधि मतगणना टेबल पर मौजूद थे .