ASANSOLBusiness

27 करोड़ की जालसाजी में संजय जेल गए

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल:फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर 27 करोड़ रुपये के शेयर की जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार उद्योगपति संजय बंसल, संजय कुमार झा के रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि कुमारपुर की रहने वाली राधा बंसल की शिकायत के आधार पर उनके रिश्तेदार व उद्योगपति आरोपी संजय बंसल तथा एक अन्य आरोपी संजय कुमार झा को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि समाप्त होने पर उन्हें गुरुवार को ज्ञातव्य हो कि इन पांच दिनों की रिमांड अवधि के दरम्यान पुलिस आरोपियो के स्तर से उक्त कांड से जुड़े रहस्यों को जानने का भरपूर प्रयास किया, किन्तु पुलिस के हाथ कुछ भी न लग पाया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पति के नाम की फर्जी हस्ताक्षर कर उनके 27 करोड़ के शेयर का घोटाला किया है। मामले पर शिकायतकर्ता के रिश्तेदार रामबाबू बंसल को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *