चुनाव से पहले तृणमूल को झटका, 4 पंचायत सदस्यों ने छोड़ी पार्टी
बंगाल मिरर, आसनसोल : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल को झटका लगा है। पांडेश्वर के तृणमूल उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए केन्द्रा पंचायत के चार सदस्यों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल छोड़ने का ऐलान किया। शुक्रवार को नींघा स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केन्द्रा पंचायत सदस्य विश्वरूप मुखर्जी, पंचायत सदस्य सह युवा टीएमसी जिला महासचिव प्रह्लाद साव, पंचायत सदस्य सह अंचल सभापति हराधन गोराई तथा पंचायत सदस्य गणेश नोनिया ने तृणमूल छोड़ने का ऐलान किया।
उन्होंने दावा किया उनके साथ समर्थक भी हैं। चुनाव से ठीक पहले इस तरह उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए टीएमसी छोड़ने से टीएमसी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। हालांकि फिलहाल उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात नहीं कही है। लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि वह लोग शीघ्र ही विधायक सह पांडेश्वर से भाजपा उम्मीदवार जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
वहीं तृणमूल पांडेश्वर ब्लाक अध्यक्ष सह विधानसभा उम्मीदवार नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह चारों बेकार लोग है। पंचायत में भी कुछ काम नहीं कर रहे थे। यह लोग निष्क्रिय हैं, जनता के बीच इनका कोई संपर्क या पैठ नहीं है। इनके जान से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।