जामुड़िया भाजपा प्रार्थी का विरोध, लगे गो बैक के नारे
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया :जामुड़िया में भी भाजपा उम्मीदवार तापस राय के विरुद्ध लामबंद हुए भाजपा के कुछ कर्मी । भाजपा कर्मियों ने नंदीमोड स्थित पेट्रोल पंप के पास दर्जन भर समर्थको जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। उनलोगों ने तापस राय गोबैक के नारे लगाए



जिसका नेतृत्व कर रहे भाजपा कार्यकर्ता मलय चक्रवर्ती ने कहा कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में हमलोग तापस राय को स्वीकार नहीं कर सकते हैं कारण की तापस राय जामुड़िया के नही वह बाहरी है। उन्होंने कहा कि जामुड़िया से स्थानीय कई लोगो के नाम राज्य एवं केंद्रीय कमिटी को भेजा गया था

जामुड़िया में ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने पार्टी के लिए जेल गए है तथा उनके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज कराया गया है।पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने का कार्य किया है किंतु उनका नाम नही आने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।इस बात पर पूछे जाने पर भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने कहा कि यह सब तृणमूल कांग्रेस की साजिश है जो लोग आज भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं वो लोग जमीनी स्तर के नेता नहीं है।