ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज का दायित्व संभाला दिव्येंदु भगत ने

बंगाल मिरर, साबिर अली,  रानीगंज- आसनसोल नगरनिगम के बोरो दो कार्यालय रानीगंज का दायित्व बोर्ड सदस्य दिव्येंदु भगत ने शनिवार को संभाला।  शुक्रवार को रानीगंज दो नंबर बोरो मे हुयी एक बैठक मे आसनसोल नगर के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने रानीगंज के बोरो दो का अतिरिक्त प्रभार आसनसोल नगर निगम मे प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिब्येंदु भगत को  दिया ।

 शनिवार को दायित्व लेने के उपरांत तृणमूल के विभिन्न वार्डों के वार्ड सचिवों ने तृणमूल शिबिर में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिब्येंदु भगत को फूलो गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया।शनिवार को दिव्येदु भगत रानीगंज के दो नंबर बोरो ऑफिस पहुंचे और नए जोश के साथ अपने काम में जुट गएइस मोके पर सौमित्रों बनर्जी,लक्ष्मण महतो, जॉयगोपाल दास, सिम्पी केउरा,राजा मुख़र्जी,जीतेन्द्र शाव,अरुण गोराई,राजा बनर्जी,गोबर्धन केउरा,दुर्गेश महतो, अशोक सिंह,अल्पना सरकार और भी टी एम सी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 दिव्येदु भगत ने कहा कि रानीगंज की सबसे प्रमुख समस्याये है निकासी पानी और बिजली । उन्होंने आसनसोल नगर निगम को उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दीया और कहा कि रानीगंज मे बड़ो के आशीर्वाद और छोटो के प्यार और समर्थन से वह पुरे जोश के अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे गौरतलब है कि पूर्णशशि राय ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण रानीगंज का दायित्व छोड़ दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *