श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 24 से
बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल की ओर से राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर में त्रिदिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन 24 से 26 मार्च तक किया जायेगा।
इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया ने बताया कि 24 को निशान शोभायात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। मुर्गासाल से मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। 25 को श्री श्याम गुणगान संध्या का आयोजन होगा। 26 को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा। 29 को श्री श्यामबाबा के साथ रंगों की होली होगी। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से सुनील कुमार मुकीम, मनोज मुकीम, अरुण पंसारी, आशीष केडिया, विशाल मेगोतिया आदि मौजूद थे।