रानीगंज में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप, हंगामा
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के एक निजी अस्पताल मे एक मरीज की मौत को लेकर सोमवार की शाम भारी हंगामा हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया के बाद सड़क जाम कर विरोध जताया इस दौरान मृतक के परिजनों और घटनास्थल पर पंहुची पुलिस के साथ झड़प हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार युवराज केवट उर्फ रिंकु नामक एक युवक को उल्टी की शिकायत होने पर इस अस्पताल मे भर्ती कराया गया थाा. मरीज की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल मे रेफर कर दिया .
मृतक की बुआ का आरोप है कि इसके बाद रिंकु को अस्पताल से नीचे उतार दिया गया . उन्होंने यह ही आरोप लगाया कि रिंकु का आक्सीजन खोल लिया गया था । जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी .जबकि अस्पताल के आपरेशन्स मैनेजर अर्पण सागुई ने कहा कि युवराज का आक्सीजन खोल नही गया था.अस्पताल कीतरफ से पहले ही उसे रेफर कर दिया गया था . मगर परिवार वालो ने ही उसे ले जाने मे देर की .
परिजनो ने कहा कि युवराज डा माजी की निगरानी मे भर्ती थे . हालांकि जब हमने उनसे फोन पर संपर्क कीया तो उन्होंने साफ कहा कि वह युवराज को नही देख रहे थे . युवराज उनकी निगरानी मे नही थे .उनको डा गांगुली देख रहे थे. लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवराज के रिश्तेदारो और परिवार वालो ने वहां जमकर बवाल काटा.उन्होंने युवराज की मौत केलिए चिकित्सकीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया .उन्होंने पुलिस पर भी मृतक के परिजनों के साथ बदसलुकी करने का आरोप लगाया.