आस्था में होली मिलन का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आस्था में होली मिलन का आयोजन
साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्था आस्था, आसनसोल में “होली मिलन”का आयोजन मनोहर लाल पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अबीर-गुलाल लगाकर सबों ने खुशी जताई और होली की शुभकामनाएं दीं। मनोहर लाल पटेल के चुटकुले से होली का माहौल सजीव हो गया, फिर तो होली के गीत-संगीत का दौर,देर शाम तक चलता रहा।
रोहित बाबिसी का “हैअपना दिल … आवारा”और नमिता परमार की हास्य-व्यंग्य कविता ने कार्यक्रम में जोश, जज्बा और जुनून का समां बांध दिया। श्रीमती उमा सोर्राफ,हरि नारायण सिंह,एस. के.ओझा, अनिल कुमार सिंह, रामजी दुबे, रोहित प्रसाद पथिक, संरक्षक अशोक अग्रवाल,राम प्रसाद गुप्ता अनिल परमार जी ने भी अपनी रचना और वक्तव्य से अनुप्राणित किया। श्रीमती शीला बरन वाल दिनेश गुप्ता एवं अवधेश कुमार ने अपनी रचनाओं से मंत्र-मुग्ध किया।
कथाकार सृंजय ने होली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। संयोजक नवीन चन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर मुकेश अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल एवं उनकी नन्हीं जान (बिटिया), सिंहासन राय, वैधनाथ वर्णवाल एवं जयंत गुप्ता मुख्य रुप से उपस्थित थे।संचालन अवधेश कुमार ने किया। कवि प्रकाश चन्द्र बरनवाल कथाकार महावीर राजी द्वारा प्रेषित कविताओं का सस्वर वाचन क्रमश: दिनेश जी और अवधेश कुमार ने किया।