भूतपूर्व फुटबॉलर सह रेफरी अरुण राय का निधन, शोक की लहर
बंगाल मिरर, आसनसोल: भूतपूर्व फुटबॉलर सह रेफरी अरुण राय का निधन, शोक की लहर। आसनसोल के भूतपूर्व फुटबॉलर अरुण राय के निधन से से खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। उनके निधन पर शाहीन इकबाल उर्फ राजू संजय गुप्ता समीर राय समेत अन्य खेल प्रेमियों ने शोक व्यक्त किया।



