नगदी समेत पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी रानीगंज : चुनाव के मद्देनजर आयोग का सख्त निर्देश है कि नगदी, शराब और हथियारों के ऊपर विशेष नजर रखी जाए। रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलििस ने बुधवार को नगदी समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी पूछताछ की जा रही है बताया जाता है कि वह व्यक्ति दुर्गापुर का कर्मी है उसके पास ₹400000 पाए गए हैं पुलिस फिलहाल रुपयों को लेकर जानकारी ले रही है




