शोक में बंद रहा बाजार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के भूतपूर्व पार्षद सह टीएमसी नेता स्वपन चंद के निधन पर रेलपार स्थित बाजार शोक में बंद रहा। रेलपार के बरुआ बाजार, केएस रोड, धादका रोड तथा छोटी बाजार की दुकानें बंद रहीं।
गौरतलब है कि स्वपन चंद का निधन शनिवार की शाम को हो गया था। उनके निधन पर मंत्री मलय घटक,तृणमूल नेता भी शिवदासन दासू, अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेन्दु मुखर्जी, शहीद मंगल पांडे समिति के संरक्षक श्री कृष्ण मिश्रा,सीपीएम नेता पार्थो मुखर्जी, तृणमूल नेता गुलाम सरवर,पूर्व पार्षद कविता यादव शिक्षक नेता मुकेश झा, मनोज यादव समेत, राजा गुप्ता अन्य ने गहरा शोक जताया ।